पैसे का लालच देकर एक गांव में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कराया जा रहा था। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने एक युवक की तहरीर पर दो महिलाओं समेत पांच पर धर्मांतरण सहित कई धाराओं में केस दर्ज के जांच शुरू कर दी है। बहरिया थाना के सिलोखरा निवासी करन भारतीय ने मंगलवार को पुलिस को लिखित शिकायत पत्र में बताया कि उसके गांव के दलित बस्ती में पिछले कई महीनों से ईशू दरबार लगाकर ग्रामीणों को एकत्र कर पैसा का लालच देकर बड़ी संख्या में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। लिखित पत्र में पुलिस को बताया कि बृजबरन के घर पर हर रविवार को हिंदू धर्म के काफी भीड़ एकत्र कर ईसाई धर्म में परिवर्तन किया जाता है।
हिंदुओं को अपने घरों से देवी देवताओं को मूर्ति हटाकर क्रास पहनने के लिए बोला जाता है। उसके बदले काफी पैसा उन्हें दिया जाता है। उसे भी धर्म परिवर्तन के लिए बोला गया जब वह विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दिया जाता है। बहरिया थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने बताया कि करन की तहरीर पर दो महिलाओं सहित कुल पांच लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
SOURCE: LiveHindustan
The post धर्मांतरण के आरोप में महिला समेत पांच पर केस दर्ज first appeared on https://persecutionrelief.org.